गिरडीह, जून 15 -- देवरी, प्रतिनिधि। देवरी थाना क्षेत्र के खोजारटोल गांव के एक युवक के साथ उसके ससुराल में मारपीट की गई है। बेंगाबाद थाना क्षेत्र के छाताबाद महुआर गांव में युवक की ससुराल है। मारपीट में युवक जख्मी हो गया है। जिसमें घटना में घायल युवक चंदन चौधरी (23 वर्ष) के उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र देवरी में शनिवार को भर्ती करवाया गया है। जहां उसका प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए गिरिडीह ले जाया गया है। बताया कि वह बेंगाबाद प्रखंड के छाताबाद स्थित ससुराल गया था। जहां उसके साथ मारपीट की गयी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...