बदायूं, जनवरी 15 -- बदायूं। न्यायालय के आदेश पर दातागंज कोतवाली में अपहरण, धमकी और जबरन वसूली से जुड़े मामले में पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोपियों पर गंभीर कानूनी धाराओं में कार्रवाई की गई। दातागंज कोतवाली पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच-पड़ताल शुरू कर दी है। उसहैत थाना क्षेत्र के ककोरी गांव के रहने वाले प्रेमपाल पुत्र बलवंत ने सीजेएम न्यायालय में प्रार्थना पत्र देकर बताया कि उनके पुत्र अरून की शादी करीब दो साल पहले चांदनी पुत्री विद्याराम के साथ हिन्दू रीति-रिवाज के अनुसार सम्पन्न हुई थी। शादी के कुछ दिन बाद चांदनी और उसके परिवार के सदस्य उनके पुत्र अरून पर क्रूरता व प्रताड़ना करने लगे। इसके बाद चांदनी की मां ने झूठा प्रार्थना पत्र उसहैत थाना पर प्रस्तुत कराया और कुछ सम्पन्न व्यक्तियों ने उसके आधार पर फैसला करवा दिया। इस...