फतेहपुर, दिसम्बर 26 -- हुसैनगंज,संवाददाता। थाना क्षेत्र के जलालपुर इटौली में शुक्रवार सुबह सड़क किनारे बाग में एक युवक का शव पड़ा देख ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी। युवक गुरुवार दोपहर अपनी ससुराल गया था। वहां से वापस लौटने के बाद घर नहीं पहुंचा। परिजनों ने हत्या का शक जताया है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिये भेजा है। थाने के मोहद्दीपुर निवासी 35 वर्षीय दिनेश लोधी कस्बे के एक प्राइवेट स्कूल में शिक्षक था। जून माह में थाना क्षेत्र के ही जलालपुर इटैली निवासी कैलाश की पुत्री गुड़िया देवी से शादी हुई थी। पत्नी चार माह से मायके में रह रही थी। मायके वालों ने बताया कि गुड़िया की तबियत खराब थी। दिनेश पत्नी को साथ लेकर इलाज कराने गया था। शाम को गुड़िया को मायके में छोड़ दिया था। गांव जाने की बात कह चला गया था। सुबह शव पड़ा होने की जानकारी मिली...