बदायूं, जनवरी 25 -- ससुराल आये युवक ने ससुरालियों से कहासुनी के बाद विषाक्त प्रदाथ खा लिया। हालत बिगड़ पर पुलिस ने इलाज हेतु अस्पताल के लिये सीएचसी में भर्ती कराया। यहां से उसे हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल रेफर किया गया। जनपद बरेली के बिसारातगंज थाना क्षेत्र के गांव गुरु खुजराई निवासी कमलेश कुमार पुत्र मेवाराम शनिवार दोपहर में वजीरगंज थाना क्षेत्र के गांव मानिकपुर स्तिथ ससुराल में आया था l वहां किसी बात को लेकर ससुराल पक्ष के लोगों से कहासुनी हो गई। जिसके बाद कमलेश ने कोई जहरीली दवा पी ली। जिससे वह बेहोश हो गया l हालत बिगड़ती देख किसी ने पुलिस को सूचना दी। जिस पर पुलिस ने उसे बिसौली अस्पताल में भर्ती कराया। हालत गंभीर होने पर उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जहां उसकी हालत चिंताजनक बताई जा रही हैं l

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडी...