मेरठ, जून 6 -- छह दिन पहले पल्लवपुरम क्षेत्र में अपनी पत्नी के साथ ससुराल आए अधिवक्ता पर दबंगों ने हमला बोल दिया। अधिवक्ता और उसके ससुराल वालों के साथ मारपीट करते हुए दबंगों ने अधिवक्ता की पत्नी के साथ अभद्रता भी की। आरोप है कि पल्लवपुरम पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की है। इससे गुस्साए अधिवक्ताओं ने गुरुवार को एसएसपी ऑफिस पर नारेबाजी करते हुए हंगामा किया। मेरठ बार एसोसिएशन के महामंत्री राजेंद्र सिंह राणा 20-25 अधिवक्ताओं के साथ गुरुवार को एसएसपी ऑफिस पहुंचे। राजेंद्र सिंह राणा के साथ आए अधिवक्ता बालेश्वर ने बताया कि वह पल्हेड़ा गांव में रहते हैं। 30 मई की रात वह अपनी पत्नी के साथ ससुराल गए थे। इस दौरान गांव के रहने वाले कुछ दबंगों ने उनके ससुराल वालों के घर हमला बोल दिया। आरोपियों ने अधिवक्ता के सास-ससुर और अन्य परिजनों के साथ मारपीट की। बा...