बाराबंकी, सितम्बर 8 -- रामसनेहीघाट। थाना क्षेत्र के तिवारी का पुरवा मजरे सनौली गांव निवासी 25 वर्षीय एक युवक ने ससुरालीजनों की प्रताड़ना से तंग आकर निजी क्लीनिक के अंदर पंखे से लटक कर आत्महत्या कर ली। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को पीएम के लिए भेजा है। पिता की तहरीर पर पुलिस ने सास-ससुर के साथ ही चार लोगों की विरुद्ध मुकदमा दर्ज करके कार्रवाई शुरू कर दी है। रामसनेहीघाट थाना अंतर्गत तिवारी का पुरवा मजरे सनौली गांव निवासी पवन कुमार मिश्र के बेटे हिमांशु मिश्र की शादी अयोध्या जनपद के रुदौली थाना क्षेत्र अंतर्गत नेवती गांव में हुई थी। शादी के बाद से ही पति-पत्नी में अनबन चल रही थी। कई माह पूर्व पत्नी मायके चली गई थी। तब से हिमांशु कई बार उसे विदा कराने के लिये गया लेकिन ससुराल के लोग उसकी पत्नी को भेजने को तैयार नहीं थे। इसी बा...