बांदा, जनवरी 20 -- बांदा। संवाददाता देहात कोतवाली के ग्राम गुरेह के मजरा शहदी का पुरवा निवासी पूनम देवी पत्नी मिथुन कुमार ने थाने में तहरीर दी है। पुलिस को बताया कि उसकी शादी महोबा जिले के जोक्खारामनगर में हुई थी। शादी के बाद पति मिथुन कुमार, सास फूलारानी, ससुर महेश प्रजापति, जेठ आदेश कुमार, धर्मेंद्र कुमार, जेठानी संगीता, रीता उसे मोटरसाइकिल व सोने की जंजीर व अतिरिक्त रुपये दहेज में लाने को उत्पीड़न करने लगी। 28 अक्टूबर 2025 को ससुरालरीजन एकराय होकर उसके साथ मारपीट की। घर से निकाल दिया। इसके बाद बिरादरी पंचायत हुई। पंचायत के समझौते की शर्तों का उल्लंघन किया। वह अतिरिक्त दहेज की मांग कर रहे हैं। पुलिस ने पीड़िता की तहरीर के आधार पर ससुरालीजनों पर मुकदमा दर्ज कर लिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प...