संवाददाता, अक्टूबर 25 -- यूपी के इटावा से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहां शादी के चार माह बाद ही एक युवक ने शुक्रवार रात को भरथना रेलवे स्टेशन के पास वंदे भारत ट्रेन के आगे कूदकर जान दे दी। आत्महत्या से पहले उसने एक वीडियो अपने भाई को भेजा है। इसमें उसने पत्नी और ससुराल वालों पर प्रताड़ना के आरोप लगाए हैं। ये मामला ऊसराहार के नगला चंद उद्देतपुरा का है। 25 वर्षीय हरिओम राठौर गांव में सिलाई का काम करता था। चार भाइयों में वह दूसरे नंबर का था। उसकी शादी चार महीने पहले बकेवर के सराय मिट्ठे गांव निवासी रोशनी के साथ हुई थी। भाई सत्यवीर ने बताया कि शादी के कुछ समय बाद पति-पत्नी में विवाद होने लगा। रोशनी अक्सर मायके चली जाती थी और वहीं रहना पसंद करती थी। भाईदूज पर हरिओम पत्नी के साथ ससुराल गया था। यहीं पर किसी बात को लेकर विवाद इतना बढ़ गया क...