बदायूं, जून 18 -- दातागंज (बदायूं), संवाददाता। नगर के एक मोहल्ले में शादी के करीब डेढ़ महीने बाद पत्नी घरवालों को नशा देकर प्रेमी संग नकदी और जेवरात लेकर फरार हो गई। पत्नी की बेवफाई और मानसिक दबाव के चलते 24 वर्षीय पति रमेश सहन नहीं कर सका। एक सप्ताह तक न खाना खाया और न घर में कदम रखा। वियोग और सदमे की हालत में उसकी तबीयत बिगड़ती चली गई और सात दिन की तड़प के बाद उसकी मौत हो गई। 22 अप्रैल 2025 को दातागंज के रमेश की शादी अलापुर थाना क्षेत्र के एक गांव की युवती से हुई थी। कुछ दिन बाद ही रमेश की पत्नी घंटों फोन पर बातें करने लगी और पूछने पर मायके वालों से बात करने का बहाना बनाती। इसी बीच रमेश मजदूरी के सिलसिले में पंजाब चला गया तो महिला ने प्रेमी को घर बुलाना शुरू कर दिया। 10 जून की रात महिला ने घरवालों को नशा खिलाकर 27 हजार की नगदी व दो लाख ...