अलीगढ़, सितम्बर 23 -- ससुरालियों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज n विशाल के साथ प्रेम विवाह किया था 20 वर्षीय आरती ने n भाई को राखी बांधने के लिए अतरौली जाने की कह रही थी आरती अतरौली, संवाददाता। भाई के हाथों में राखी बांधने की जिद की कीमत एक विवाहिता को जान देकर चुकानी पड़ी। ननद और सास समेत पति ने गाजियाबाद रह रही विवाहिता को गत 8 अगस्त को जहर खाकर आत्महत्या करने की कहानी मायके पक्ष वालों को बतायी गयी। जबकि आरती अपने भाई की कलाई पर राखी बांधने के लिए अतरौली आने के लिए कह रही थी। मगर ससुरालियों ने उसकी सूचना तब दी जब आरती मरणासन्न में हो गयी। कोतवाली क्षेत्र के गांव शेखूपुर निवासी विशाल के साथ कस्बा अतरौली के मोहल्ला सरायवली निवासी 20 वर्षीय आरती उर्फ रानी पुत्री स्वर्गीय किरनपाल ने विशाल के साथ करीब एक वर्ष पहले प्रेम विवाह किया था। सूचना म...