फिरोजाबाद, जनवरी 9 -- शिकोहाबाद में ससुरालियों की मारपीट से तंग आकर एक महिला ने खुद को आग लगाकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली। मृतका की मां ने पति सहित सभी ससुरालियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। श्यामा यादव पत्नी अमृत सिंह यादव निवासी वंशी गौरहा थाना कोतवाली मैनपुरी ने थाने में शिकायती पत्र देते हुए कहा कि उसने अपनी बेटी सीमा यादव की शादी पुष्पेन्द्र कुमार पुत्र शिशुपाल सिंह निवासी पिलख्तर फतेह एका, हाल निवासी ओमनगर शिकोहाबाद के साथ 18 वर्ष पूर्व की थी। शादी में करीब 35 लाख रुपये खर्च किया था। शादी के बाद बेटी के दो संतान हुई। जिसमें 14 वर्ष की बेटी, बेटा 8 वर्ष का है। शादी के कुछ वर्षो के बाद से ही उसका पति, ससुर शिशुपाल सिंह, सास देवी, जेठ अवनीश कुमार, जेठानी रेनू देवी, देवर दुर्वेश क...