प्रतापगढ़ - कुंडा, जनवरी 13 -- बनी तेरहमील, हिन्दुस्तान संवाद। पट्टी थाना क्षेत्र के बहुता गांव की रहने वाली एक विवाहिता ने अपने पति और ससुराल पक्ष पर दहेज के लिए प्रताड़ित करने और मारपीट का गंभीर आरोप लगाया है। पीड़िता ने पुलिस को शिकायती पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है। पीड़िता लक्ष्मी गुप्ता पत्नी अनिल गुप्ता का आरोप है कि शादी के बाद से ही उसका पति उसे शारीरिक व मानसिक रूप से प्रताड़ित करता रहा। दहेज को लेकर आए दिन विवाद और मारपीट की जाती थी। लक्ष्मी के अनुसार सितंबर 2025 में उसका पति उसे मुंबई बुलाकर ले गया, लेकिन करीब दो माह बाद उसे वहीं छोड़कर अकेला घर लौट आया। किसी तरह अपने मायके और फिर ससुराल लौटी लेकिन हालात नहीं बदले। पीड़िता का आरोप है कि अब उसके पति के साथ-साथ सास, ससुर और जेठ भी उसे मारते-पीटते हैं और दहेज के लिए दबाव बनाते ...