देवघर, अगस्त 27 -- देवघर। नगर के विलियम्स टाउन निवासी 36 वर्षीया एक महिला ने अपने ससुरालवालों पर दहेज के लिए मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित करने का आरोप लगाते हुए महिला थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है। वादिनी ने अपने आवेदन में पति- अमित बरनवाल, आशीष बरनवाल, प्रियंका कुमारी, अर्जुन बरनवाल और रामरतन बरनवाल को आरोपी बनाया है। महिला ने बताया कि उसकी शादी को एक दशक से अधिक हो चुके हैं। शुरू से ही ससुरालवालों का व्यवहार ठीक नहीं था और समय-समय पर दहेज को लेकर प्रताड़ित किया जाता रहा। आरोप है कि जब उसने दहेज लाने से इंकार किया, तो ससुरालवालों ने मारपीट कर डराने-धमकाने की कोशिश की। हाल ही में आरोपियों ने मिलकर लाखों रुपए दहेज लाने का दबाव बनाया। जब विरोध किया, तो उसके साथ मारपीट की गई और उसे घर से बाहर निकाल दिया गया। पीड़िता के अनुसार, उसने ...