नई दिल्ली, अगस्त 26 -- ग्रेटर नोएडा के निक्की भाटी दहेज हत्याकांड मामले में पीड़िता का अंतिम संस्कार हो गया, लेकिन खास बात यह है कि यह पूरी प्रक्रिया उसके उन्हीं ससुराल वालों ने पूरी, जिन पर उसे जलाकर मारने का आरोप है। इस बारे में जानकारी देते हुए निक्की के परिजनों ने कहा कि हमने उनके आखिरी अनुरोध पर अनिच्छा से उन्हें इस आखिरी संस्कार को करने की अनुमति दी। पीड़िता निक्की भाटी के भाई विक्की पायला ने रविवार को कहा, 'जब हम उसका शव दादरी स्थित अपने घर लाए, तो उसके ससुराल वालों ने बार-बार अनुरोध किया कि उन्हें अंतिम संस्कार करने की अनुमति दी जाए। यह उनकी आखिरी इच्छा थी और शुरुआती हिचकिचाहट के बाद, हम मान गए।' हालांकि इस फैसले को दिलवाने में आरोपी परिवार में ब्याही गई निक्की की बहन कंचन का भी अहम रोल रहा। कंचन की शादी आरोपी विपिन भाटी के भाई रो...