प्रतापगढ़ - कुंडा, अगस्त 24 -- रखहा। कंधई थाना क्षेत्र के कांपा मधुपुर निवासी कमलेश कुमार सरोज ने अपनी बेटी सेजल सरोज की शादी पांच वर्ष पूर्व इलाके के ही शिवगढ़ कला निवासी महेश कुमार के पुत्र राज कुमार के साथ की थी। आरोप है कि शादी के बाद से ही लोग उसे दहेज के लिए पताड़ित करने लगे। शनिवार को सेजल की तहरीर पर पुलिस ने पति, ससुर, सास और ननद के खिलाफ दहेज उत्पीड़न, मारपीट का केस दर्ज किया। कंधई के ही कोर्रा गांव निवासी मोहम्मद शकील ने अपनी पुत्री रुकसाना बेगम का निकाह सुल्तानपुर दोस्तपुर के तदीपुर गांव निवासी जहांगीर शाह के बेटे मुबारक अली शाह के साथ चार वर्ष पूर्व किया था। उसे ससुराल के लोग दहेज के लिए प्रताड़ित कर रहे थे। एक सप्ताह पूर्व ससुरालवालों ने उसकी दो छोटी बेटियों के साथ उसे मारपीट कर घर से भगा दिया। रुकसाना की तहरीर पर पुलिस ने शौ...