गोरखपुर, सितम्बर 14 -- चौरीचौरा, हिन्दुस्तान संवाद चौरीचौरा थाना क्षेत्र के रामपुर रकबा के टोला पंडितपुरा निवासी संध्या यादव के प्रार्थना पत्र पर पुलिस ने ससुर व जेठ जेठानी समेत पर चार के खिलाफ मारने-पीटने व धमकी देने का केस दर्ज किया। संध्या यादव ने पुलिस को बताया कि वह मजदूरी करती है। 11 सितंबर 25 को रात में आठ बजे काम करके घर आई थी। इसी दौरान ससुर रामप्यारे, जेठ उपेन्द्र यादव, जेठानी रेनू देवी व जेठानी की पुत्री बबिता ने देर से घर आने का कारण पूछा। इसी बात पर गुस्सा करते हुए इसी बात को लेकर चारों ने मिलकर हमें मारने-पीटने लगे। बचाने आई उनकी बेटी उजाला यादव को बुरी तरफ मारपीट कर घायल कर दिया। जान से मारने की धमकी दिया। चौरीचौरा पुलिस केस दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा...