गढ़वा, अगस्त 27 -- गढ़वा, प्रतिनिधि। उपायुक्त दिनेश कुमार यादव की अध्यक्षता में मंगलवार को समाहरणालय सभागार में आपूर्ति विभाग की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में विभागीय योजनाओं और खाद्यान्न वितरण की प्रगति पर विस्तारपूर्वक चर्चा करते हुए डीसी ने आवश्यक दिशा निर्देश दिया। बैठक में डीसी ने एनएफएसए, जेएसएफएसएस, ग्रीन कार्ड, सोना-सोबरन धोती-साड़ी योजना, आदिम जनजाति परिवार कल्याण योजना सहित विभिन्न बिंदुओं की विस्तार से समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों को शत प्रतिशत योग्य लाभुकों को योजनाओं से लाभान्वित कराने, उसमें किसी प्रकार की लापरवाही नहीं बरतने का निर्देश दिया है। डीसी ने बताया कि जिले में 92 प्रतिशत खाद्यान्न वितरण किया जा रहा है। इस कार्य को शीघ्र शत प्रतिशत सुनिश्चित किया जाए। राशन कार्ड डिलीशन के अनुरूप रिक्ति (वेकेंसी) क्रिएट नहीं ...