देवघर, अगस्त 27 -- सारठ । बीडीओ चंदन कुमार सिंह ने प्रखंड सभागार में सभी जेई, पंस व रोजगार सेवक के साथ मंगलवार को समीक्षा बैठक की। इस दौरान उन्होंने प्रखंड के सभी पंचायतों में संचालित विभिन्न योजनाओं की अद्यतन जानकारी लेते हुए कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। वहीं विकास कार्यों में कोताही बरतने वाले कर्मियों को जमकर फटकार लगाते हुए अगली बैठक से पूर्व कार्यशैली में सुधार लाने का निर्देश दिया। वहीं उन्होंने सभी पंचायत सचिवों को ससमय निरंतर पंचायत सचिवालय खोलने का निर्देश दिए, ताकि आम जनमानस को सरकारी योजनाओं का लाभ लेने में परेशानी न हो व लोगों को प्रखंड कार्यालय का चक्कर नहीं लगाना पड़े। वहीं अधूरी पड़ी योजनाओं को यथाशीघ्र पूरा करने व आवास योजना के लाभुकों को प्राप्त राशि के अनुरूप निर्माण कार्य पूरा कराने की बात कही। मौके पर बीपीआरओ श्रीकांत मंड...