एटा, जनवरी 14 -- बुधवार दोपहर में जिला सैनिक कल्याण एवं पुर्नवास कार्यालय में सशस्त्र बल वेटरन्स दिवस मनाया गया। इसमें देश की सुरक्षा, स्वतंत्रता और अखंडता की रक्षा के लिए अपना सर्वस्व न्योछावर करने वाले पूर्व सैनिकों, वीर नारियों के सम्मान और कृतज्ञता व्यक्त की गई। इसी दिन वर्ष 1953 में फील्ड मार्शल केएम करिअप्पा भारतीय सेना के प्रथम कमांडर-इन-चीफ के रूप में सेवानिवृत हुए थे। कार्यक्रम में जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी कर्नल महेन्द्र प्रताप सिंह ने कहा कि आज के कार्यक्रम का उद्देश्य शहीदों को नमन करने के साथ-साथ पूर्व सैनिकों एवं उनके परिवारजनों के प्रति सम्मान एवं कृतज्ञता व्यक्त करना है। कार्यक्रम में वीर नारियों ग्राम जितनपुर निवासी शहीद हवलदार विजय बहादुर सिंह की पत्नी सावित्री देवी, ग्राम परवाड़ा निवासी शहीद नायक राजेश कुमा...