गिरडीह, जनवरी 26 -- डुमरी, प्रतिनिधि। जामतारा पंचायत सचिवालय के सभागार में रविवार को सम्मान समारोह का आयोजन कर सशस्त्र पुलिस बलों में चयनित अभ्यर्थियों को माला पहनाकर एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर डुमरी विधायक जयराम महतो मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे। समारोह में विधायक जयराम महतो ने प्रखंड के विभिन्न क्षेत्रों से अर्धसैनिक बलों में चयनित 12 युवाओं को सम्मानित करते हुए देश सेवा के लिए शुभकामनाएं दी। विधायक ने अपने संबोधन में कहा कि सैनिकों, अर्धसैनिक बलों और पुलिस जवानों के कारण ही देशवासी अपने घरों में सुरक्षित और निश्चिंत होकर रह पाते हैं। ये जवान देश के सजग प्रहरी हैं, जिनकी सेवा और बलिदान पर पूरा देश गर्व करता है। उन्होंने चयनित युवाओं से अनुशासन, कर्तव्यनिष्ठा और देशभक्ति के साथ अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन...