भागलपुर, जुलाई 9 -- भागलपुर। नगर निगम में मंगलवार को आयोजित सशक्त स्थायी समिति की बैठक के बाद बुधवार को इसको लेकर अग्रतर प्रक्रियाओं के लिए कवायद शुरू हो गयी है। बताया जा रहा है कि मंगलवार को स्वीकृत की गयी परियोजनाओं के संबंध में बुधवार सुबह ही नगर आयुक्त ने योजना शाखा सहित अन्य शाखाओं को संबंधित दस्तावेज तैयार कर उसे प्रस्तुत करने का निर्देश दिया गया है। नगर आयुक्त के हस्ताक्षर के बाद संबंधित फाइलों को टेंडर प्रक्रिया के लिए आगे बढ़ाया जायेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...