उन्नाव, दिसम्बर 30 -- उन्नाव। पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी बाजपेयी के जन्म शताब्दी समारोह के तहत स्मृति सम्मेलन एवं मतदाता पुनरीक्षण अभियान कार्यशाला हुई। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि प्रदेश मंत्री व जिला प्रभारी अर्चना मिश्रा ने कहा कि अटल कहते थे कि सशक्त लोकतंत्र के लिए जागरूक मतदाता अनिवार्य है। कहा मतदाता पुनरीक्षण अभियान (द्वितीय चरण) के तहत हर पात्र युवा का नाम मतदाता सूची में जोड़ना और सूची को त्रुटिहीन बनाना ही अटल जी को हमारी सच्ची श्रद्धांजलि होगी। हमें बूथ स्तर पर 'अटल सेना' बनकर उतरना है। कार्यशाला में जिलाध्यक्ष अनुराग अवस्थी ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के व्यक्तित्व और उनके दर्शन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि उनका जीवन पारदर्शिता और सिद्धांतों की प्रतिमूर्ति था। पंडित दीनदयाल उपाध्याय के अंत्योदय (सम...