चतरा, सितम्बर 19 -- कान्हाचट्टी प्रतिनिधि कान्हाचट्टी प्रखंड के तुलबुल पंचायत अंतर्गत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कंदरी में सशक्त नारी स्वास्थ्य परिवार योजना के तहत शिविर का आयोजन किया गया। सिविर का आयोजन सी एच ओ कुंती सीको एएनएम रंजू कुमारी के नेतृत्व में किया जा रहा है।सशक्त नारी और स्वास्थ्य परिवार हो इसके लिए सिविर में माधुमेह, एचआईवी, स्तन कैंसर, मुंह कैंसर ,ए ए एन टी ,नेत्र ,दांत, गर्भवती महिलाओं के लिए प्रसव पूर्व जांच ,एवं टीकाकरण एनीमिया जांच,टीवी, सिंगल सेल जांच, किया जा रहा है यह कार्यक्रम 17/ सितंबर से 2 अक्टूबर तक चलेगा। इस संबंध में एएनएम रंजू कुमारी ने बताई की बुधवार को कंदरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में जांच किया गया आज गुरुवार को कर्मा आंगनवाड़ी में जांच की जा रही है, प्रत्येक गुरुवार एवं शनिवार टीकाकरण के दिन प्रत्येक आं...