अररिया, जनवरी 23 -- अररिया, वरीय संवाददाता जिले में शुक्रवार को नेताजी सुभाष चन्द्र बोस की 129वीं जयंती धूमधाम के साथ मनाई गई। मुख्य समारोह नगर परिषद की ओर से सुभाष बाजार स्थित उनके प्रतिमा स्थल पर हुआ। वक्ताओं ने नेता जी के व्यक्तित्व व कृतित्व की चर्चा करते हुए उनके संघर्षों को नमन किया। नेता जी के आदमकद प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित करने के बाद डीएम विनोद दूहन व एसपी जितेन्द्र कुमार ने युवाओं से अपील की कि वे नेताजी सुभाष चंद्र बोस के जीवनी को पढ़ें और अपने जीवन में उतारने का प्रयास करें। कहा कि युवा नेताजी के बताए गए मार्ग पर चलने व उनके सिद्धांत को अनुकरण करें। कहा कि सशक्त और मजबूत भारत बनाने की दिशा में सबको एकजुट होकर काम करना होगा। मुख्य पार्षद विजय कुमार मिश्र व उपमुख्य पार्षद गौतम साह ने देश की आजादी में नेता जी की भूमिका को याद ...