गोरखपुर, सितम्बर 11 -- गोरखपुर, कार्यालय संवाददाता। दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. पूनम टंडन ने कहा कि समर्थ उत्तर प्रदेश, विकसित उत्तर प्रदेश के सपने को साकार करने में शैक्षिक संस्थानों की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है। शिक्षा राज्य के विकास का सबसे अहम घटक है और युवा ही परिवर्तन के वास्तविक वाहक हैं। वे बुधवार को शताब्दी संकल्प 2047 के अंतर्गत 'विकसित भारत-विकसित उत्तर प्रदेश, आत्मनिर्भर भारत-आत्मनिर्भर उत्तर प्रदेश विषय पर संवाद कार्यक्रम को संबोधित कर रहीं थीं बताया कि विशेषज्ञों के परामर्श और व्यापक जन सहभागिता के साथ विकसित उत्तर प्रदेश 2047 की कार्य योजना तैयार की जा रही है। इस मिशन में तीन बिंदुओं को शामिल किया गया है। पहला समग्र विकास: जिसके अंतर्गत हर नागरिक को घर, पानी, बिजली, शिक्षा और स्वास्थ्य मुहैया कर...