शामली, जनवरी 9 -- शुक्रवार की सुबह से शुरू हुई बूंदाबांदी और साथ चल रही बर्फीली हवाओं ने जनपद में ठंड का प्रकोप और बढ़ा दिया। ठंडे मौसम और नमी भरी हवा के कारण लोगों को दिनभर कंपकंपी का एहसास होता रहा। हालात ऐसे रहे कि सुबह 10 बजे तक भी तापमान महज 8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जिससे लोगों को भारी परेशानी झेलनी पड़ी। इसके बाद दोपहर को धूप निकलने पर पर अधिकतम पारा 16 डिग्री एवं शीत लहर के चलते न्यूनतम पारा लूढकर पांच डिग्री दर्ज किया गया। बारिश और तेज सर्द हवाओं के चलते जनजीवन प्रभावित रहा। सुबह से ही लोग गर्म कपड़ों में लिपटे नजर आए और अलाव व हीटर का सहारा लेते दिखे। सड़कों और बाजारों में भी सामान्य दिनों की तुलना में कम भीड़ दिखाई दी। शहर के बडा बाजार, नया बाजार, दिल्ली रोड, कैराना पर दुकाने भी देरी से खुली। ठंड के कारण खासकर बुजुर्गों, बच्च...