गुमला, सितम्बर 19 -- गुमला, प्रतिनिधि । सरस्वती शिशु विद्या मंदिर गुमला में कक्षा अरुण से द्वितीय तक के दो सौ बच्चों को उनके बेहतर स्वास्थ्य और संपूर्ण विकास के लिए सुवर्ण प्राशन की पहली खुराक दी गई। कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष रामकिशोर रजक, सचिव विजय बहादुर सिंह, कोषाध्यक्ष प्रभात कुमार दास, प्राचार्य संजीव कुमार सिंहा और शिशु वाटिका प्रभारी अर्चना मिश्रा ने वैदिक मंत्रोच्चारण, दीप प्रज्ज्वलन और भगवान धन्वंतरि के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर किया।प्राचार्य संजीव कुमार सिंहा ने सुवर्ण प्राशन के महत्व पर प्रकाश डालते हुए इसे बच्चों के शारीरिक और मानसिक विकास के लिए आवश्यक बताया। इस आयुर्वेदिक मिश्रण में स्वर्ण, ब्राह्मी, वचा, शंखपुष्पी, शहद और अष्टमंडल घृत शामिल है, जिसका उपयोग हजारों वर्षों से बच्चों के संपूर्ण...