मुजफ्फरपुर, जून 15 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। जिले में जीएसटी के 125 करोड़ के घोटाले से जुड़े तीन केस समेत साइबर फ्रॉड के पांच मामले आर्थिक अपराध इकाई (ईओयू) को सौंपने की तैयारी है। पिछले माह ईओयू के डीआईजी ने जिले में साइबर क्राइम के लंबित मामलों की समीक्षा की थी। इसके बाद पांच बड़े मामलों में अब तक कोई कार्रवाई नहीं होने पर सवाल उठा था। जीएसटी घोटाले का दूसरे विभाग से जुड़ाव होने के कारण पुलिस को सहयोग नहीं मिल पा रहा है। इसको लेकर अब इस केस को ईओयू को सौंपने की तैयारी है। महाराजी पोखर मोहल्ले के शुभम कुमार के नाम पर फर्जी ढंग से जीएसटी का निबंधन करा लिया गया। इसके बाद करोड़ों का कारोबार दिल्ली में किया गया। नामी व्यावसायिक संस्थान ने बड़ी-बड़ी डील शुभम के नाम लिए गए जीएसटी नंबर से किया है। करीब 80 करोड़ रुपये का जीएसटी बकाया शुभम...