मुजफ्फरपुर, अगस्त 24 -- मुजफ्फरपुर। अहियापुर थाना क्षेत्र से सारण के लिए निकली अगरबत्ती लदी पिकअप वैन चोरी हो गई। गाड़ी में 3.29 लाख हजार की अगरबत्ती लदी थी। वाहन मालिक दीपक कुमार ने वाहन चालक पर ही चोरी का आरोप लगाते हुए अहियापुर थाने में एफआईआर कराई है। पुलिस को बताया है कि चालक माल लोड कर सारण गया लेकिन समय बीतने के बाद भी नहीं लौटा। चालक से संपर्क भी नहीं हो रहा। जब उन्होंने गाड़ी के जीपीएस सिस्टम की निगरानी की तो जीपीएस का सिग्नल अचानक बंद हो गया था। अहियापुर थानाध्यक्ष रोहन कुमार ने बताया कि एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...