रिषिकेष, नवम्बर 1 -- छिद्दरवाला के चक जोगीवाला ग्राम पंचायत में जल जीवन मिशन के तहत बना ओवरहेड टैंक शो पीस बना हुआ है। कार्य अवधि पूर्ण होने के डेढ़ साल बाद भी ग्रामीणों को स्वच्छ पेयजल उपलब्ध नहीं हो पा रहा है। जल जीवन मिशन के तहत चक जोगीवाला में लगभग 3 करोड़ 37 लाख रुपए की लागत से ओवरहेड टैंक का निर्माण किया गया। कार्यदाई संस्था द्वारा ठेकेदार को भुगतान न करने पर योजना अंतिम चरण में नहीं पहुंच पा रही है। इस ओवरहेड टैंक का शुरू से ही विवादों से नाता रहा है। भूमि चयन को लेकर भी अधिकारी सवालों के घेरे में रहे हैं। ओवरहेड टैंक के निर्माण के दौरान पास से गुजर रही है पिटकुल की हाईटेंशन लाइन से करंट उतर गया था। गनीमत रही कि उस वक्त बड़ा हादसा होने से टल गया। घटना के बाद ओवरहेड टैंक की ऊंचाई घटाकर कम कर दी गई। अब स्थिति ऐसी हो गई कि हर घर में ज...