नैनीताल, अगस्त 14 -- नैनीताल। नैनीताल में गुरुवार को दिनभर बारिश का दौर जारी रहा। वहीं, कोहरे की वजह से जनजीवन और भी अधिक प्रभावित रहा। बारिश के कारण नैनीताल-हल्द्वानी हाईवे पर रूसी बाईपास और बल्दियाखान के बीच में सड़क पर भारी मात्रा में मलबा गिर गया। जिससे हाईवे करीब 1.15 घंटे तक बंद रहा। लोनिवि एनएच के सहायक अभियंता प्रमोद सुयाल ने बताया कि रूसी बाईपास के पास सड़क पर गुरुवार दोपहर दो बजे मलबा आ गया। जिससे दोनों ओर यातायात प्रभावित रहा। मौके पर जेसीबी भेजकर मलबा हटाया गया। दोपहर करीब सवा तीन बजे मलबा हटाकर मार्ग खोला जा सका। जिसके बाद हाईवे पर यातायात सुचारू रहा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...