मुजफ्फरपुर, जून 6 -- मुजफ्फरपुर, वसं। कुढ़नी दुष्कर्म पीड़िता के परिजनों से मिलने गुरुवार को उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा के साथ पंचायती राज मंत्री सह स्थानीय विधायक केदार प्रसाद गुप्ता भी गए थे। इस दौरान एक ग्रामीण के सवाल से भड़ने पंचायती राज मंत्री ने उसे बेटे की कसम खाने की बात कह डाली। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। हालांकि, इस वीडियो के सत्यतता की पुष्टि हिन्दुस्तान नहीं करता है। वीडियो में दिख रहा है कि मंत्री उस समय भड़क जाते हैं जब एक ग्रामीण ने उप मुख्यमंत्री से इलाज में लापरवाही का आरोप लगाते हुए सवाल किया। इस पर मंत्री गुप्ता ने उसको धक्का देते हुए उससे बेटे की कसम खाने की बात कही। हालांकि, इसके बाद उप मुख्यमंत्री ने उस ग्रामीण को बुलाकर इस कांड के अपराधियों को कड़ी सजा दिलाने का आश्वासन दिया। वीडियो के वायरल होने ...