पीलीभीत, दिसम्बर 20 -- पीलीभीत। एसएसबी 49वीं वाहिनी के कमांडेंट शेर सिंह चौधरी के मार्गदर्शन में वाहिनी के नए स्थान वाले परिसर में पीएमश्री केंद्रीय विद्यालय के होनहारों को भ्रमण कराया गया। जिज्ञासा वश बच्चों द्वारा पूछे गए सवालों के जवाब भी उन्हें मिले तो सभी खुश हो गए। कक्षा 6 से 8 तक के विद्यार्थियों का कैंप परिसर में भ्रमण कराया गया। इस दौरान द्वितीय कमान अधिकारी दीपक शाही एवं वाहिनी के अन्य अधिकारी व कार्मिकों के साथ स्कूल प्रधानाचार्य असलम जावेद व शिक्षक समेत छात्र उपस्थित रहे। भ्रमण के दौरान वंदे मातरम् गीत के 150 वी वर्षगांठ के उपलक्ष्य में स्कूली छात्रों के साथ जवानों ने भी वंदे मातरम् गीत का गायन किया। छात्रों को फौज में भर्ती होने के लिए प्रेरित किया गया। शस्त्रों के बारे में जानकारी दी गयी, खेल-कूद के कार्यक्रमों का आयोजन किया...