बागपत, जनवरी 19 -- खेकड़ा। कस्बे में पाठशाला मार्ग पर अचानक से बाइक के सामने आ जाने पर यात्री भरा टेंपो अनियंत्रित होते हुए पलट गया। जिससे उसमें सवार आधा दर्जन से ज्यादा यात्री घायल हो गए। उन्हें उपचार के लिए चिकित्सकों के पास ले जाया गया है। कस्बे में पाठशाला मार्ग पर यात्रियों के लिए थ्री व्हीलर टेंपो चलते हैं। सोमवार की शाम एक टेंपो चालक यात्रियों को लेकर कस्बे से पाठशाला बस स्टैंड जा रहा था। रास्ते में एक फैक्ट्री के पास अचानक से उसके सामने बाइक आ गई। टेंपो चालक ने जैसे ही उसे बचाने का प्रयास किया। टेंपो अनियंत्रित होकर पलट गया। जिससे उसमें सवार यात्री मोहन,राजू, अशोक, राजेश आदि घायल हो गए। हादसे के बाद मौके पर चीख पुकार मच गई। वहां मौजूद फैक्ट्री के कर्मचारियों ने घायलों को उपचार के लिए चिकित्सकों के पास पहुंचाया। जहां उनका उपचार चल र...