गढ़वा, दिसम्बर 25 -- रंका, प्रतिनिधि। थानांतर्गत बूढ़ापरास-बरदरी मार्ग पर सवारी लदा टेम्पो पलट जाने से उसमें सवार सात मजदूर घायल हो गए। उनमें चार की स्थिति गंभीर है। घटना के बाद स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। उनमें चार की स्थिति गंभीर देखते हुए प्राथमिक इलाज के बाद चिकित्सकों ने सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया। घटना मंगलवार रात की है। घटना के संबंध में घायल मजदूरों ने बताया कि सभी छत्तीसगढ़ के रायपुर से लौट रहे थे। वहां सभी मजदूरी करते हैं। वहां से आने के बाद सभी गोदरमाना में ही उतर गए। वहां से एक टेम्पो पर सवार होकर अपने गांव बांदू-बरदरी आ रहे थे। उसी क्रम में बूढ़ापरास के पास एक नाला पार करने के दौरान टेम्पो अनियंत्रित होकर पलट गया। दुर्घटना में टेम्पो में सवार सात मजदूर घायल हो गए। घायल बरदरी गांव नि...