संवाददाता, दिसम्बर 12 -- यूपी में अकराबाद क्षेत्र के पनैठी पुल के पास गुरुवार को सवारी बिठाने को लेकर ई-रिक्शा चालक व निजी बसों में सवारी बिठाने वाले बुजुर्ग एजेंट के बीच विवाद हो गया। मारपीट तक हो गई, जिसमें ई-रिक्शा चालक ने अपने साथियों को बुलाकर बुजुर्ग की पीट-पीटकर हत्या कर डाली। इसके बाद फरार हो गया। मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में ले लिया है। देररात मामले में मुकदमा दर्ज किया जा रहा था। अकराबाद थाना क्षेत्र के पनैठी निवासी 55 वर्षीय श्रीपाल सिंह पुत्र दलवीर सिंह डग्गामार बसों में सवारियां बिठाने के लिए बतौर एजेंस काम करते थे। घटना गुरुवार दोपहर करीब डेढ़ बजे वे रोज की तरह वे पनैठी चौराहा पर मौजूद थे। तभी एक ई-रिक्शा चालक आया और सवारी को बिठाकर ले जाने लगा। श्रीपाल ने विरोध किया कि ई-र...