आरा, दिसम्बर 21 -- आरा, हि.सं.। जिले के तीयर थाना क्षेत्र के कमरियांव गांव के समीप रविवार की सुबह सवारियों से भरी ऑटो अनियंत्रित होकर पलट गई। ऑटो पर सवार दो बुजुर्ग महिलाएं जख्मी हो गईं, जबकि अन्य यात्री बाल-बाल बच गए। घायलों में कमरियांव गांव निवासी इंद्रदेव पासवान की 60 वर्षीया पत्नी गोरकी देवी और केदार पासवान की 55 वर्षीया पत्नी फूलपति देवी शामिल हैं। दोनों का इलाज आरा सदर अस्पताल में कराया जा रहा है। घायल गोरकी देवी ने बताया कि रविवार को वह अपनी पड़ोसी फूलपति सहित अन्य लोगों के साथ ऑटो पर सवार होकर बाजार करने अपने गांव से बिहिया आ रही थी। उसी दौरान कमरियांव गांव के समीप ऑटो अचानक अनियंत्रित होकर पलट गई। इससे दोनों गंभीर रूप से जख्मी हो गईं। इसके बाद उन्हें इलाज के लिए बिहिया पीएचसी ले जाया गया। वहां प्राथमिक उपचार के बाद सदर अस्पताल ल...