हिन्दुस्तान, अक्टूबर 1 -- किसानों के लिए सावधान करने वाली है। पराली और फसल अवशेष जलाने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के संकेत दिए हैं। दोषी किसानों पर 5 हजार से 30 हजार रुपये तक का जुर्माना लगाया जाएगा, एफआईआर दर्ज होगी और अगले दो वर्षों तक उनकी फसल एमएसपी पर नहीं खरीदी जाएगी। वायु प्रदूषण पर काबू पाने के लिए हरियाणा सरकार ने सख्त रुख अपनाया है। पराली और फसल अवशेष जलाने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के संकेत दिए हैं। पलवल के उपायुक्त डॉ. हरीश कुमार वशिष्ठ ने बताया कि इसी कड़ी में सरकार ने जिले में पराली जलाने वाले किसानों की फसल नहीं खरीदने पर मंथन शुरू कर दिया है। मंगलवार को जारी बयान में डॉ. वशिष्ठ ने कहा कि किसानों को पराली जलाने से होने वाले नुकसान से अवगत कराना जरूरी है। यह न केवल अवैध है, बल्कि मृदा की उर्वरता को घटाता है और फसल उत्पाद...