कोडरमा, दिसम्बर 15 -- कोडरमा, वरीय संवाददाता झुमरी तिलैया प्रखंड मुख्यालय स्थित साहू भवन के प्रांगण में रविवार को सवर्ण एकता मंच की कोर कमेटी की बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता रामचंद्र सिंह ने की, जबकि संचालन दीनानाथ पांडेय ने किया। बैठक को संबोधित करते हुए अध्यक्ष रामचंद्र सिंह ने कहा कि सवर्ण एकता मंच को संगठनात्मक रूप से सशक्त बनाए रखने के लिए सभी सदस्यों को प्रतिबद्धता के साथ कार्य करना होगा। उन्होंने आपसी एकता, समन्वय और सक्रिय सहभागिता पर विशेष जोर दिया। वहीं संचालन कर रहे दीनानाथ पाण्डेय ने जानकारी देते हुए बताया कि 21 दिसंबर को झरनाकुंड में सवर्ण समाज के कमिटी सदस्यों एवं अन्य सवर्ण बंधुओं को आमंत्रित कर वन भोज का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने सभी सदस्यों से सुबह 10 बजे तक आयोजन स्थल पर पहुंचने की अपील की। बैठक में कोर कमेटी के सदस्यों ...