कन्नौज, दिसम्बर 22 -- तिर्वा l सोमवार देर शाम कोतवाली क्षेत्र के सखौली के बहादुरपुर गांव निवासी 18 वर्षीय अजीत पुत्र फूल सिंह ने घरेलू बात से नाराज होकर सल्फास खा लिया था। इससे हालत बिगड़ गई और खेत पर ही बेहोश होकर गिर गए थे। खेत पर काम करने वाले लाेगों ने देखा तो जानकारी परिजनों को दी। परिजनों ने राजकीय मेडिकल कालेज में भर्ती कराया। वहां पर हालत में सुधार नहीं हो सका और कानपुर एलएलआर हास्पिटल के लिए रेफर कर दिया गया। कानपुर पहुंचने से पहले ही अजीत की सांसे थम गई। परिजन शव लेकर घर चले गए। जानकारी पुलिस को नहीं दी गई। प्रभारी निरीक्षक संजय शुक्ला ने बताया कि मामले की जानकारी नहीं हुई। शिकायत मिलने पर पोस्टमार्टम कराया जाएगा और नियमानुसार कार्रवाई होगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...