भदोही, दिसम्बर 25 -- ज्ञानपुर, संवाददाता। सल्फर की कमी से खेतों में गेहूं का फसल पीला पड़ सकता है। गेहूं का पौधा पीला होने से फसल प्रभावित न हो यह चिंता कृषकों को सताए जा रही है। मौसम के बदलते मिजाज का असर गेहूं फसल पर पड़ सकता है। दो दिन तक आसमान में मेघ छाने से किसानों को फसल पीला होने की चिंता सताने लगी है। हालांकि शुक्रवार को हल्का सा धूप हुआ फिर सूर्यदेव मेघ में छिप गए। कृषि विज्ञान केंद्र बेजवां के वैज्ञानिक डा. आरपी चौधरी ने बताया कि आसमान में मेघ छाने व सल्फर की कमी से गेहूं फसल पीला पड़ सकता है। ऊपर की पत्तियां पीला पड़ रहा है तो किसानों को घबराने की जरुरत नहीं है। कृषक बीस दिन के अंतराल में गेहूं फसल की हल्की सिंचाई करते रहें। साथ ही प्रति बीघा दो किलो सल्फर व 20 से 30 किलो यूरिया का मिश्रण कर खेतों में छिड़काव करें। इससे फसल को काफी...