बेगुसराय, सितम्बर 16 -- बखरी, निज संवाददाता। जोगबनी से दानापुर वंदे भारत सेमी हाई स्पीड उद्घाटन स्पेशल ट्रेन का सोमवार देर रात सलौना स्टेशन पर ऐतिहासिक स्वागत किया गया। रात करीब 10 बजकर 10 मिनट बजे जैसे ही ट्रेन प्लेटफार्म संख्या-1 पर पहुंची, स्टेशन पर मौजूद हजारों लोगों ने तालियों की गड़गड़ाहट और फूल-मालाओं से ट्रेन का स्वागत किया। सलौना रेल यात्री संघर्ष समिति के सदस्यों ने ट्रेन के कैप्टन और चालक दल को फूल-मालाओं से सम्मानित किया तथा लड्डू और गुलाल बांटकर खुशी का इजहार किया। इस दौरान स्टेशन अधीक्षक इंद्रजीत कुमार को भी लोगों ने बधाई दी। स्थानीय लोग शाम 7 बजे से ही स्टेशन पर जुटने लगे थे। उद्घाटन ट्रेन लगभग ढाई घंटे देरी से पहुंची, लेकिन भीड़ का उत्साह कम नहीं हुआ। बड़ी संख्या में महिलाएं भी शामिल रहीं। ट्रेन के प्रस्थान के बाद ही लोगों...