रायबरेली, जून 13 -- रायबरेली। एसडीएम सलोन चन्द्र प्रकाश गौतम ने बताया कि क्षेत्र के 178 तालाबों की मत्स पालन के लिए दस साल तक लगातर नीलामी किए जाने के निर्देश दिए। इसमें बोली बोलने वाले समिति/व्यक्ति को नीलामी धनराशि एक वर्ष के लगान का 1/4 भाग तुरन्त जमा करना होगा। शेष 3/4 भाग नीलामी तिथि के 15 दिनों के अन्दर जमा करना अनिवार्य होगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...