सीवान, दिसम्बर 24 -- गोपालपुर, निज संवाददाता। हुसैनगंज थाना क्षेत्र में चोरों के हौसले इस कदर बुलंद हो गए हैं कि उन्होंने एक ही रात में तीन मार्केट की 16 दुकानों को निशाना बनाकर नकदी समेत अन्य सामान पर हाथ साफ कर दिया। गत सोमवार की रात सीवान-आंदर मुख्य मार्ग पर स्थित सलोनेपुर बाजार में ताले और शटर तोड़कर की गई इस वारदात से इलाके में दहशत का माहौल है। ठंड और अंधेरे का फायदा उठाकर तीन चोरों ने चोरी को अंजाम दिया, हालांकि लोगों की सतर्कता से एक चोर को मौके पर पकड़ लिया गया, जबकि उसके दो साथी फरार हो गए। हार्डवेयर दुकान में चोरी करते एक धराया बताया जा रहा है कि चोर लोहे के रॉड, रामा और अन्य औजारों से दुकानों के शटर व ताले तोड़कर गल्ले में रखी नकदी निकाल रहे थे। इसी दौरान एक हार्डवेयर दुकान में चोरी करते समय कुछ लोगों की नजर चोरों पर पड़ गई। स...