देवरिया, दिसम्बर 25 -- भाटपाररानी(देवरिया), हिन्दुस्तान टीम क्षेत्र के भठवा तिवारी की बेटी सलोनी तिवारी ने अंतरिक्ष शोध के क्षेत्र में उल्लेखनीय उपलब्धि हासिल कर जिले का नाम रोशन किया है। भठवा तिवारी निवासी अंजनी कुमार तिवारी की सुपुत्री सलोनी तिवारी द्वारा लिखे गए शोध-पत्र "स्पेस डेब्रिस प्रबंधन : वर्तमान स्थिति और भविष्य की रणनीतियां" को भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) ने स्वीकार कर लिया है। इस शोध-पत्र को 5-6 फरवरी को बेंगलुरु में आयोजित होने वाले वैज्ञानिक सत्र में प्रस्तुत करने के लिए उन्हें आमंत्रित किया गया है। नमस्कार फाउंडेशन के सचिव उत्कर्ष मिश्रा ने बताया कि सलोनी तिवारी वर्तमान में नोएडा इंस्टिट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी, ग्रेटर नोएडा के इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन विभाग की स्नातक छात्रा हैं। देवरिया जिले के इ...