देवरिया, अगस्त 31 -- देवरिया, निज संवाददाता। सलेमपुर सीओ के रूप में तैनात दीपक शुक्ला ने व्यक्तिगत कारणों से स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति ले ली है। शासन से इसकी मंजूरी मिल गई है। रविवार को वह पुलिस विभाग से सेवानिवृत्त हो जाएंगे। हालांकि उन्हें 2030 में विभाग से सेवानिवृत्त होना था। जौनपुर जनपद के मुगरा बादशाहपुर थाना के लौह गांव के रहने वाले दीपक शुक्ला उत्तर प्रदेश पुलिस में सीओ के पद पर सलेमपुर में तैनात हैं। 2030 में उन्हें पुलिस विभाग से सेवानिवृत्त होने था। हालांकि व्यक्तिगत कारणों के चलते उन्होंने स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति के लिए कुछ माह पहले आवेदन कर दिया। परिवार के लोगों का बयान दर्ज करने के साथ ही अन्य प्रक्रिया पूरी कर इसकी रिपोर्ट शासन को भेजी गई थी। कई महीनों बाद इसकी मंजूरी शासन से मिल गई है। 31 अगस्त को वह उत्तर प्रदेश पुलिस विभाग स...