शामली, दिसम्बर 19 -- खण्ड विकास क्षेत्र के सलेमपुर मार्ग पर बिजलीघर और मस्जिद के निकट पिछले कई वर्षों से जलभराव की समस्या बनी हुई है। जिससे राहगीरों, दोपहिया वाहन चालकों और मस्जिद में नमाज पढ़ने आने वाले लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। स्थानीय निवासियों का कहना है कि इस समस्या का समाधान कई बार प्रशासन से मांगने के बावजूद आज तक नहीं हो सका है। मस्जिद के पास जलभराव होने से नमाज पढ़ने आने वाले लोगों को गीले-भिगोकर जाना पड़ता है, जिससे धार्मिक स्थल के आसपास गहरा रोष पैदा हो गया है। बिजलीघर आने-जाने वाले लोगों को भी हर बार जलभराव के बीच से गुजरना पड़ता है। कई बार तो लोग इस मार्ग से गुजरने से कतराने लगे हैं। स्थानीय लोगों ने ग्राम पंचायत, खण्ड विकास अधिकारी और जिला प्रशासन से तत्काल नालों की सफाई एवं जल निकासी व्यवस्था सुधारने क...