हाथरस, जनवरी 16 -- सादाबाद। ग्राम पंचायत सलेमपुर के खेल मैदान पर शुक्रवार को सलेमपुर चैंपियनशिप क्रिकेट टूर्नामेंट के अंतर्गत दो लीग मुकाबले खेले गए, जिनमें खिलाड़ियों के शानदार प्रदर्शन और आखिरी ओवर तक चले रोमांच ने दर्शकों को खूब उत्साहित किया। पहला मुकाबला गांव खोड़ा और पीहुरा की टीमों के बीच खेला गया। टॉस जीतकर खोड़ा की टीम ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया। पीहुरा के बल्लेबाजों ने सधी हुई शुरुआत की, लेकिन खोड़ा के गेंदबाजों ने नियमित अंतराल पर विकेट चटकाए। निर्धारित 16 ओवर में पीहुरा की टीम 9 विकेट के नुकसान पर 111 रन ही बना सकी। लक्ष्य का पीछा करने उतरी खोड़ा की टीम ने शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया और मात्र 12 ओवर में चार विकेट खोकर 112 रन बनाते हुए मुकाबला आसानी से अपने नाम कर लिया। दिन का दूसरा लीग मुकाबला सलेमपुर और कछपुरा के बी...