कुशीनगर, सितम्बर 20 -- कुशीनगर। सेवरही विकास खंड के ग्राम सलेमगढ़ बाजार की मुख्य मार्ग हल्की बरसात में तालाब में तब्दील हो गया है। नेशनल हाईवे से जुड़ने वाली यह सड़क जगह-जगह धंस गई है। सलेमगढ़ उत्तरी चौराहे से तरया जाने वाली सड़क पर भी गड्ढों के साथ जलजमाव हो गया है। चारों तरफ पानी भर जाने से राहगीरों को आवाजाही में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। स्थानीय लोगों का कहना है कि खराब हालात के कारण कभी भी बड़ी दुर्घटना हो सकती है। इस सड़क का पिछले 17 जनवरी को सांसद देवरिया शशांक मणि त्रिपाठी और विधायक डॉ. असीम कुमार राय ने निर्माण कार्य का शिलान्यास किया था। लोगों को उम्मीद थी कि जल्द सड़क बन जाएगी, लेकिन निर्माण कार्य में देरी से लोगों की परेशानी बढ़ती जा रही है। करीब 10 साल से यह सड़क जर्जर हालत में है। सलेमगढ़ से अहिरौलीदान तक लगभग ...