गिरडीह, दिसम्बर 31 -- बेंगाबाद, प्रतिनिधि। बेंगाबाद प्रखंड के तेलोनारी गांव में सलूजा स्टील एंड पावर प्राइवेट लिमिटेड के तत्वावधान में बुधवार को सीएसआर कार्यक्रम के तहत एक शिविर का आयोजन किया गया। मौके पर जरुरतमंदों के बीच कबंल बांटा गया। मानवता की सेवा और सामाजिक सरोकारों को प्राथमिकता देते हुए सलूजा स्टील एंड पावर प्राइवेट लिमिटेड द्वारा बेंगाबाद प्रखंड के तेलोनारी गांव में सीएसआर कार्यक्रम के तहत 45 कंबल बांटे गए। इस कार्यक्रम तेलोनारी पंचायत के मुखिया प्रियंका कुमारी व मुखिया प्रतिनिधि नरसिंह नारायण देव के विशेष सहयोग से शिविर का आयोजन किया गया और कड़ाके की ठंड को देखते हुए गांव के गरीब, असहाय और बुजुर्गों को कंबल प्रदान किया गया। मौके पर वार्ड सदस्य राजेश कुमार, मंसूर मियां, नासीर अंसारी सहित कई अन्य लोग मुख्य रूप से उपस्थित थे।

हिं...